RS Shivmurti

हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया

खबर को शेयर करे

वाराणसी(शिवम तिवारी विक्कू): श्री हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं, जिससे छात्रों की समस्याएं और उनकी आवाज़ प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही है। छात्रों का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संघ का चुनाव होना जरूरी है, जिससे महाविद्यालय में छात्र हित के मुद्दों को सशक्त तरीके से उठाया जा सके।

RS Shivmurti

छात्र नेताओं ने इस ज्ञापन में बताया कि चुनावों के न होने से महाविद्यालय में छात्रों की भागीदारी सीमित हो गई है और उनके अधिकारों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने प्राचार्य से आग्रह किया कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू करवाई जाए, ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान हो सके।

प्राचार्य ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और नियमानुसार छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya