RS Shivmurti

वरुणा नदी ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माणों पर तीसरे दिन भी सील की कार्रवाई जारी

खबर को शेयर करे

दिनांक 07/10/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार, जोन-1 और जोन-2 के जोनल अधिकारियों श्री सिंह गौरव जयप्रकाश और श्री संजीव कुमार ने अपनी प्रवर्तन टीम के साथ वरुणा नदी के 50 मीटर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अवैध निर्माणों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कुल 07 अवैध निर्माणों पर सील की कार्रवाई की गई। इनमें जोन-1 में 04 और जोन-2 में 03 अवैध निर्माण शामिल थे।

RS Shivmurti

जोन-1 के वार्ड सिकरौल के मौजा पहलुकापुरा में विद्या देवी द्वारा किए गए अवैध भूतल निर्माण को सील किया गया। शिवपुर वार्ड के मौजा बड़ा गाँव, फुलवारियां में अज्ञात द्वारा किए गए भूतल व बाउंड्रीवाल निर्माण को भी सील किया गया। इसी क्षेत्र में शिवशंकर राय और अखिलेश कुमार के द्वारा किए गए अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की गई।

जोन-2 में आदमपुर वार्ड के कोनिया क्षेत्र में अज्ञात, हर्ष सोनकर और मनोज चौहान द्वारा किए गए अवैध भूतल निर्माणों को सील किया गया।

प्राधिकरण ने वरुणा नदी के किनारे के निवासियों और भू-स्वामियों से अपील की है कि वे ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में 50 मीटर की दूरी तक कोई भी निर्माण अनुमति नहीं है, और अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सील, ध्वस्तीकरण और अभियोजन शामिल हैं। अवैध निर्माण के परिणामस्वरूप होने वाली किसी भी क्षति के लिए निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इसे भी पढ़े -  आधार कार्ड अपडेट कराने का समय बढ़ा
Jamuna college
Aditya