magbo system

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में शक्ति आराधना और ललिता सहस्रनाम पाठ का आयोजन

Shiv murti

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि महापर्व के अंतर्गत आज दिनांक 07.10.2024 को पंचमी तिथि के उपलक्ष्य में शक्ति आराधना का विशेष अनुष्ठान संपन्न हुआ। मन्दिर चौक में 51 शक्तिपीठों को प्रतिबिंबित करती 51 मातृशक्ति स्वरूपा माताओं ने ललिता सहस्रनाम पाठ का आयोजन किया। नवरात्रि पंचमी तिथि पर ललिता सहस्रनाम के पाठ का विशिष्ट महत्व माना जाता है, इसी के अनुसार यह आयोजन सम्पन्न किया गया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री विश्व भूषण ने अनुष्ठान संपन्न करने वाली माताओं का चरण स्पर्श कर सम्मान किया तथा रुद्राक्ष माला और दुपट्टा भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ ही, काशी के शक्तिपीठ माता विशालाक्षी और पंचमी तिथि की अधिष्ठात्री देवी स्कंद माता को श्री विश्वनाथ धाम से श्रृंगार सामग्री अर्पित की गई।

ध्यान देने योग्य है कि काशी में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ समीपस्थ स्थित हैं। इसी विशेष अवसर को ध्यान में रखते हुए, इस नवरात्रि से हर नवरात्रि में देवी के समस्त सोलह श्रृंगार और पर्व वस्त्र ज्योतिर्लिंग पीठ से श्री काशी विश्वनाथ द्वारा अर्पित किए जाएंगे। यह आयोजन सनातन धर्म के शैव और शाक्त मत की एकता को दर्शाता है।

न्यास ने सनातन परंपराओं को और अधिक उपयोगी व उल्लासपूर्ण बनाने के लिए समस्त सनातन धर्मावलंबियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti