RS Shivmurti

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी दौरा: विकास कार्यों की समीक्षा और सिलाई मशीन का करेंगे वितरण

खबर को शेयर करे

वाराणसी(सोनाली पटवा): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुचेंगे। दौरे की शुरुआत सीएम सर्किट हाउस में विकास कार्यों और निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा से करेंगे।

RS Shivmurti

मुख्यमंत्री योगी सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ में 100 गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुचेंगे तथा आश्रम के गुरु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सीएम स्टेडियम (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) का निरीक्षण करेंगे, जहां प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के दौरान दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

सीएम योगी काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ टाउनहाल के पास प्रस्तावित व्यावसायिक प्लाजा निर्माण स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद ककरमत्ता में ओवरब्रिज के नीचे निर्मित स्पोर्ट्स और फिटनेस जोन का भी निरीक्षण करेंगे।

मंगलवार के कार्यक्रम का विवरण अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री मिर्जामुराद के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांवों में जाकर कछवां में हुए सड़क हादसे में मृत लोगों के परिजनों से संवेदना प्रकट कर सकते हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री भिखारीपुर में विमला हॉस्पिटल का शुभारंभ भी कर सकते हैं, जिसकी तैयारियों की समीक्षा रविवार को डीएम द्वारा की गई।

इसे भी पढ़े -  मिर्जापुर पुलिस ने 2 सैलानियों की बचायी जान
Jamuna college
Aditya