
परिवहन विभाग वाराणसी एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी में किया गया। इस अवसर पर मंडल के पोस्टर ,क्विज एवं भाषण प्रतियोगिताओं की विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के उपरांत उप संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मिथिलेश कुमार सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा संबंधी विविध आयामों से परिचित कराया। उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को जन आंदोलन के रूप में जन- जन तक पहुंचाने हेतु महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए शिक्षक गण एवं अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शुभलक्ष्मी त्रिपाठी ने किया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं की संयोजिका डॉ. सौम्या शर्मा ने बताया की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जगतपुर पीजी कॉलेज वाराणसी की छात्रा शिवानी विश्वकर्मा ने प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, चंदौली की छात्रा खुशी सिंह ने तथा तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ चंदौली की छात्रा कुमारी निशा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, चंदौली की छात्रा कुमारी रोशनी केशरी ने द्वितीय स्थान, राजकीय महाविद्यालय नौगढ़, चंदौली की छात्रा कुमारी निशा ने तथा तृतीय स्थान सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया, चंदौली की छात्रा हबीबा बानो ने प्राप्त किया।

क्विज प्रतियोगिताओं में राजकीय महिला राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ चंदौली की छात्रा कुमारी निशा ने प्रथम स्थान, राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा, चंदौली की छात्रा कुमारी सृष्टि चौबे ने द्वितीय स्थान तथा जगतपुर पीजी कॉलेज वाराणसी की छात्रा कुमारी शालू मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक गण एवं अतिथि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. कमलेश कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. गोमतेश्वर पाल, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. स्मिता, डॉ. संजय, डॉ. उमा श्रीवास्तव, डॉ. अनुज कुमार सिंह, निरंजन पांडे, डॉ. मनीषा सिंह, दुर्गा, जूली आदि उपस्थित रहे।

