RS Shivmurti

वाराणसी के नीचीबाग स्थित साड़ी दुकान में आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर

खबर को शेयर करे

वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के नीचीबाग में स्थित एक साड़ी की दुकान, सकुंतलम फैब्रिक्स बिल्डिंग में रविवार देर रात अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जिससे आग तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग तुरंत हरकत में आया और तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

RS Shivmurti

इस घटना के दौरान दुकान के मालिक बलदाऊ भी मौके पर मौजूद थे, साथ ही चौक थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी भी स्थिति पर निगरानी रखे हुए थे। हालांकि, अब तक आग से हुए नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं, और माना जा रहा है कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही क्षति का आकलन किया जा सकेगा।

आसपास के लोगों में घटना को लेकर काफी दहशत है, क्योंकि यह एक व्यावसायिक क्षेत्र है और कई दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान यहां स्थित हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। आग बुझाने के बाद ही इसके सही कारणों और नुकसान की पूरी जानकारी मिल सकेगी।

इसे भी पढ़े -  शादी धोखाधड़ी के मामले मे सारनाथ पुलिस को मिली सफलता
Jamuna college
Aditya