RS Shivmurti

चंदौली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 5 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले की चकरघट्टा पुलिस ने एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने यह कार्रवाई की।

RS Shivmurti

पांचों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जिन्हें थाना चकरघट्टा के पेटीकेट संख्या क्रमशः 05/2024 से 09/2024 तक दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है।

अभियुक्तों का विवरण और आपराधिक इतिहास

  1. संतोष यादव
  • निवासी: ग्राम बजरडीहा, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली
  • आपराधिक इतिहास:
    • मु0अ0सं0 40/23 – धारा 32, 504, 325 भादवि
    • मु0अ0सं0 59/24 – धारा 115(2), 352, 351(2), 191(2) बीएनएस
  1. रामविलास यादव
  • निवासी: ग्राम बजरडीहा, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली
  • आपराधिक इतिहास:
    • मु0अ0सं0 40/23 – धारा 32, 504, 325 भादवि
    • मु0अ0सं0 61/23 – धारा 323, 504, 506, 427 भादवि
    • मु0अ0सं0 59/24 – धारा 115(2), 352, 351(2), 191(2) बीएनएस
  1. राजनाथ यादव
  • निवासी: ग्राम बजरडीहा, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली
  • आपराधिक इतिहास:
    • मु0अ0सं0 61/23 – धारा 323, 504, 506, 427 भादवि
    • मु0अ0सं0 59/24 – धारा 115(2), 352, 351(2), 191(2) बीएनएस
  1. मनोज यादव
  • निवासी: ग्राम बजरडीहा, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली
  • आपराधिक इतिहास:
    • मु0अ0सं0 61/23 – धारा 323, 504, 506, 427 भादवि
    • मु0अ0सं0 59/24 – धारा 115(2), 352, 351(2), 191(2) बीएनएस
  1. लालता यादव
  • निवासी: ग्राम बजरडीहा, थाना चकरघट्टा, जनपद चंदौली
  • आपराधिक इतिहास:
    • मु0अ0सं0 61/23 – धारा 323, 504, 506, 427 भादवि
    • मु0अ0सं0 59/24 – धारा 115(2), 352, 351(2), 191(2) बीएनएस
इसे भी पढ़े -  प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश

इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती और सक्रियता को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जिससे अपराधियों में खौफ का माहौल बना हुआ है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya