RS Shivmurti

एमएलसी तथा जिलाध्यक्ष ने सड़क हादसा में मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को दिया सांत्वना

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जामुराद।स्थानीय क्षेत्र के रामसिंहपुर व बीरबलपुर गांव के 10 मजदूरों की मिर्जापुर जिले के कछवा थाना अंतर्गत कटका हाईवे पर हुई मौत की खबर की सूचना मिलने पर वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा एमएलसी धर्मेंद्र राय ने मृतक के शोककुल परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए उनको ढाढ़स बधाया और सांत्वना दिया। इसके उपरांत बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में पहुंच कर हादसे में तीनो घायलों का हाल-चाल लिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  एसपी जौनपुर द्वारा शहर क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा, होटलों को चेक कर सीसीटीवी की स्थिति को परखा गया
Jamuna college
Aditya