magbo system

महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी के 70वें जन्मदिन पर रामनगर में स्वच्छता अभियान एवं विशेष पूजा कार्यक्रम

रामनगर में आज शाम 8:00 बजे मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में और वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र किशोर पांडेय जी के सहयोग से असम एवं मणिपुर के राज्यपाल, महामहिम लक्ष्मण आचार्य जी के 70वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं केंद्रीय खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य, आदरणीय नागेंद्र रघुवंशी जी थे। उन्होंने नगर के प्राचीन और सुप्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर में राज्यपाल जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ कराया। इस धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से राज्यपाल जी के लिए मंगलकामना की गई, जिससे नगरवासी भी भावनात्मक रूप से जुड़े रहे।

भजन-कीर्तन और पाठ के बाद स्थानीय जनता के बीच प्रसाद के रूप में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगरवासियों में उत्साह और श्रद्धा का भाव देखा गया, और कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल राज्यपाल जी के प्रति सम्मान जताना था, बल्कि स्वच्छता के प्रति जनजागरण भी करना था।

समाज के विभिन्न वर्गों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

खबर को शेयर करे