RS Shivmurti

शारदीय नवरात्रि पर वाराणसी पुलिस द्वारा सुरक्षा, अतिक्रमण अभियान और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को वाराणसी के कमिश्नरेट पुलिस के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने आशापुरा, सरैया से लेकर शैलपुत्री माता मंदिर तक पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, अतिक्रमण अभियान और यातायात नियंत्रण की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित थाने के प्रभारी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई न बरतें। साथ ही, अतिक्रमण अभियान और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए।

डॉ. चन्नप्पा ने कहा कि नवरात्रि जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सभी सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त रखे जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। अतिक्रमण के चलते यातायात अवरोध और सुरक्षा को खतरे की आशंका को देखते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय रहते उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चौकस रहने और भीड़ प्रबंधन में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। पुलिस द्वारा किए गए इस व्यापक निरीक्षण का उद्देश्य वाराणसी में नवरात्रि के दौरान लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है।

इसे भी पढ़े -  परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए किया योग
Jamuna college
Aditya