वाराणसी। राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मंगलवार को दो दिनी दौरे पर बनारस आ रहे हैं। वह शाम 4.30 बजे भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया में डॉ. आर.बालासुब्रह्मण्यम की पुस्तक ‘पावर विद इन द लीडरशिप लेगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी’ पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। दो अक्तूबर को सुबह 7 बजे मैदागिन चौराहे पर स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। सुबह 10.30 बजे काशी विद्यापीठ में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।