70 साल से ऊपर के वृद्ध जनों का आयुष्मान कार्ड शासन द्वारा बनवाया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए उन्हें सुगम सुविधा, सहजदा से मुहैया हो
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को चंद्रिका वाटिका, मीरापुर, बसही में मतदान केंद्र भगवान दास शिक्षण संस्थान के बूथ संख्या 249 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को क्षेत्रीय लोगों, पदाधिकारियों, कार्यक्रताओं के साथ सुना। इस दौरान उन्होंने लोगों से काशी में हो रहे विकास कार्यों एवं उनकी आवश्यकताओं से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मोदी-योगी की सरकार उनके हितों की बराबर ध्यान रख रही है। उन्होंने बताया कि 70 साल से ऊपर के वृद्ध जनों का आयुष्मान कार्ड शासन द्वारा बनवाया जा रहा है। ताकि जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए उन्हें सुगम सुविधा सहजदा से मुहैया हो सके।
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक सदस्यता अभियान के अंतर्गत सैकड़ों लोगों को प्राथमिक सदस्यता के लिए 8800002024 पर मिस्ड काल कराकर भाजपा को सदस्यता दिलाई।