RS Shivmurti

नगर निगम की अनुमति के बगैर रामनगर की रामलीला में वाहनों-दुकानों से पार्किंग शुल्क की वसूली, लोगों में नाराजगी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। रामनगर की रामलीला में वाहनों व दुकानों से पार्किंग शुल्क की वसूली की जा रही है। हालांकि इसके लिए नगर निगम से अनुमति नहीं मिली है। इसको लेकर दुकानदारों में नाराजगी है। दुकानदारों ने इसको लेकर निगम प्रशासन से शिकायत की है।

RS Shivmurti

दुकानदारों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर इसे गलत बताते हुए शिकायत की। दुर्ग प्रशासन की ओर से भदैनी निवासी किसी ठेकेदार को ठेका दिया गया है, लेकिन इसके लिए अभी तक नगर निगम प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है।

ठेकेदार की ओर से पर्ची पर रेट नहीं दर्ज कराया गया है। इससे ऊहापोह की स्थिति है। रामनगर दुर्ग प्रशासन के अनुसार इसको लेकर जोनल अधिकारी को पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है। विरोध के बाद दुर्ग प्रशासन की ओर से रेट लिस्ट जारी की गई है।

इसे भी पढ़े -  पूर्वजों के संघर्ष से मिली आज़ादी का उद्देश्य था अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना: न्यायाधीश नेहा सिंह
Jamuna college
Aditya