सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महगाई आलू, प्याज, टमाटर, लहसुन खाद्य पदार्थों को लेकर जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती तिराहे पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के विरोध मे पद मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ़ जमकर नारे लगाते हुए सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। सपा कार्यकर्ताओ ने सरकार से मंहगाई कम करने पर ध्यान देने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा सरकार ने जनता से वादा किया कि अच्छे दिन आयेगे लेकिन जब जब भाजपा की सरकार बनी है तब तब महंगाई बढ़ी है और जनता को परेसान किया गया है। प्रमोद यादव ने कहा की आज खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है और अरहर का दाल 180, से 200 रुपये किलो है आलू, टमाटर, प्याज, लहसुन के दाम मे आग लगी है। आज महिलाएं , बहन महंगाई से परेसान है रसोई गैस सिलेंडर का दामों मे वृद्धि पेट्रोल डीज़ल के दामों मे वृद्धि, और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।