RS Shivmurti

हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी का चेन छीन कर हुए फरार

खबर को शेयर करे

वाराणसी।मडुवाडीह ताड़केश्वर नगर निवासी प्रयागराज में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुभाष कुमार की 40 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी टहलने निकली थी।मडुवाडीह चौराहे के समीप सड़क किनारे पहुँची थी कि मनीषा के बगल से गुजरे बाइक पर सवार 2 बदमाशो ने गले से चेन खींच लिया और यू टर्न लेते हुए मंडुवाडीह चौराहे की तरफ भाग निकले।बदमाशों द्वारा चेन खींचने से मनीषा के गर्दन पर खरोंच की निशाने आ गई।सूचना पर डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी,एसीपी रोहनियासंजीव शर्मा,मडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय पहुँचे और मामले की छानबीन की।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर की मूल निवासी मनीषा देवी तारकेश्वर नगर कॉलोनी में पंडित जी भुसेवाले के मकान में किराए पर रहती हैं और उनके पति प्रयागराज में पुलिस विभाग में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे वह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली और मंडुवाडीह चौराहे से सब्जी मंडी की तरफ बढ़ी थी तभी पीड़िता के अनुसार बाइक सवार 2 युवक जिसमे आगे वाला मुंह बांधे हुए था और पीछे वाला युवक सांवले रंग का था उनके गले पर झपट्टा मार कर चेन खीच लिया ,इस घटना से भयभीत मनीषा देवी अपने कान का झुमका बचाने के लिए अपने दोनों हाथों को कान पर रख लिया और बाइक सवार युवक लगभग 50 कदम आगे से बाइक यू टर्न घुमाते हुए मंडुवाडीह चौराहे की तरफ भाग निकले। मौके पर मंडुवाडीह पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जिला सैनिक बन्धु की बैठक 22 अगस्त को सायं 04:30 बजे जिला क्लेक्ट्रेट सभागार में होगी
Jamuna college
Aditya