वाराणसी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ धाम का दौरा किया। अपने वाराणसी प्रवास के दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बिहार जाते समय, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने एक शिष्य के यहां वाराणसी में विश्राम किया।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक दिन पहले ही अपने शिष्य के घर वाराणसी पहुंचे थे, जिसके बाद उनके आगमन की खबर से शिष्यों और अनुयायियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए जमा हो गए थे।
इसके साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मिर्जापुर स्थित सक्तेशगढ़ आश्रम में संत अड़गड़ानंद महाराज से मुलाकात की। वहां से लौटने के बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। पूजन के दौरान विधिवत अर्चकों द्वारा पूजन-अर्चन कराया गया। बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस यात्रा ने उनके अनुयायियों और स्थानीय भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना दिया।