RS Shivmurti

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा सर्किल राजातालाब अंतर्गत सभी थानों का अपराध समीक्षा गोष्ठी

खबर को शेयर करे

वाराणसी – पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन श्री प्रमोद कुमार द्वारा गोमती ज़ोन कार्यालय बाबतपुर में सर्किल राजातालाब के सभी थानों का अपराध समीक्षा गोष्ठी किया गया। जिसमें थानों पर लम्बित प्रार्थना पत्र, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी लम्बित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी । आईजीआरएस व पब्लिक ग्रिवांस पर अपलोड किये गये प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया । चोरी, लूट, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधो (पॉक्सो अधिनियम) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लूट/चोरी/नकबजनी के पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही व जेल से छुटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु कहा गया । चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले विशेष अभियानों के दौरान की गई कार्रवाई, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन करने/कराने हेतु आदेशित किया गया ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सिखाया गया यातायात अनुशासन का पाठ तथा यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई गयी शपथ
Jamuna college
Aditya