राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के वीरभानपुर हाईवे के किनारे स्थित साई मंदिर के पास एक अर्ध निर्मित गोदाम से गुरुवार की बीती रात में चोरों ने गोदाम के दरवाजे का कुंडी काटकर जनरेटर का अल्टरनेटर उठा ले गए।जिसकी सूचना बहादुर मौर्य और कैलाश नाथ मौर्या ने राजातालाब पुलिस चौकी पर दी।ये दोनों लोग भदोही के रहने वाले हैं और यहां पर अपना गोदाम बनवा रहे हैं।सूचना मिलने के बाद राजातालाब पुलिस ने मौका मुआयना किया।