magbo system

बिहार में मौत का तांडव,डूब गए 49 लोग, 41 लोगों की हुई मौके पर मौत, जितिया व्रत पर नहाने के दौरान हादसा।

सोनाली पटवा।पूरे देशभर में बुधवार को जितिया व्रत मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने गंगा सहित अलग-अलग नदियों में डुबकी भी लगाया. हालांकि बिहार के लिए बुधवार काफी भारी रहा. जितिया पर्व को लेकर गंगा नदी में स्नान करने गए लोगों में समूचे राज्य में 49 लोग डूब गए, जिसमें से 41 लोगों की मौत हो गई. औरंगाबाद जिले के अलग-अलग जगहों में तालाब में नहाने के दौरान 8 की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं और 6 बच्ची शामिल हैं. यह घटना जिले के बारुण प्रखंड के इटहट गांव और मदनपुर प्रखंड के कुशा गांव की है।

खबर को शेयर करे