RS Shivmurti

कैंप में 2 लाख रुपया जमा हुआ बिजली का बिल

खबर को शेयर करे

राजातालाब। विद्युत वितरण उपखंड राजातालाब क्षेत्र के जक्खिनी विद्युत उपकेंद्र के ग्राम शाहंशाहपुर में बुधवार को एसडीओ राजातालाब इंजीनियर राजेश यादव की देखरेख में बिजली विभाग द्वारा मेगा कैंप लगाया गया जिसमें 2लाख रुपया बिजली का बिल जमा किया गया। कैंप के दौरान एसडीओ इंजीनियर राजेश यादव ने बताया कि 18 लोगों की बिजली बिल की सुधार किया गया तथा 7 लोगों का मीटर बदला गया व 2 लोगों का लोड बढ़ाया गया तथा 2 लोगों का घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल कनेक्शन किया गया तथा 15 कनेक्शन धारकों का बिल होल्ड का निस्तारण किया गया । शिविर में जेई कल्लू राम तथा जेई शिवजीत यादव ,बाबू अनिल पांडेय शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  जौनपुर के हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर को गोलियों से भूना, मौत
Jamuna college
Aditya