RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार, 24 सितंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने प्रभारी भवन श्री परमानन्द यादव, जोन-1 के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश, अवर अभियंता अतुल मिश्रा और प्रवर्तन दल के साथ मकबूल आलम रोड का निरीक्षण किया।

RS Shivmurti

निरीक्षण में पाया गया कि हुकुलगंज स्थित मकान संख्या S-5/10, आराजी संख्या 22 पर भवन स्वामियों श्री शम्भूनाथ तिवारी एवं श्री दिनेश तिवारी ने 1167.11 वर्ग मीटर के भूखंड पर व्यावसायिक सह आवासीय उपयोग के लिए स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण किया। स्वीकृति की वैधता 5 नवंबर 2021 को समाप्त हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी अवैध निर्माण जारी था।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि द्वितीय और तृतीय तल पर आवासीय उपयोग के विपरीत व्यावसायिक हॉल का निर्माण किया जा रहा था। अतः जोनल अधिकारी को भवन को तत्काल सील करने का निर्देश दिया गया। भवन को पुलिस अभिरक्षा में सील कर दिया गया है और प्रवर्तन दल को सतत निगरानी के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़े -  प्रयागराज-वाराणसी में बारिश, कानपुर में कोहरा:
Jamuna college
Aditya