सोनभद्र- ओबरा थाना कस्बा स्थित सेक् 8 आरती चित्र मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा समिति द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया गया।
आपको बता दे की ओबरा स्थित आरती चित्र मंदिर प्रांगण में आगामी 3 अक्टूबर से 11अक्टूबर तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन होना सुनिश्चित है। यह कथा अंतरराष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक परम पूज्य श्री राजन जी महाराज के मुखारविंद से होना है। जिसकी तैयारियां आज से शुरू कर दी गई है। जिसकी शुरुआत आज भूमि पूजन के साथ कर दिया गया।
यह भूमि पूजन का कार्यक्रम कमलेश्वर केसरी जी के हाथों से संपन्न कराया गया। वही श्री राम कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि इस प्रकार की भव्य कथा का आयोजन ओबरा में ही नहीं बल्कि पूरे सोनभद्र में पहली बार होने जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि 9 दिवसीय इस कथा में ओबरा ही नहीं बल्कि पूरे सोनभद्र से श्रोताओं का आवागमन रहेगा। इस कथा में लाखों की संख्या में भक्त उपस्थित रहेंगे। वही समिति के सदस्यों ने बताया कि हमने इस कथा का निमंत्रण पूरे सोनभद्र वासियों को दिया है।
साथी हमारे समिति इस कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है। जिससे हम इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करा सकें। इसी क्रम में समिति के आयोजक/कोषाध्यक्ष देवेंद्र केसरी ने बताया कि समिति के संरक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में ऐसे बृहद एवं भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। हमारी समिति ओबरा नगर के समस्त वासियों से निवेदन करती है कि आप सभी कथा स्थल पहुंच कर श्री राम कथा को सुन कर पुण्य के भागी बने । इसी क्रम में इस कथा का सफल आयोजन करने के लिए मात्र शक्तियों का भी बहुत बड़ा योगदान प्राप्त हो रहा है।
जिसमें श्रीमती नीता चौबे, निर्मला भटनागर, उषा शर्मा, सरिता सिंह, प्रियंका भी जोर-शोर से लगी हुई है। वही इस कार्यक्रम के अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीनदयाल केसरी सहित सभी पदाधिकारी धुरंधर शर्मा, कपूर चंद्र पांडे, पुष्पराज पांडेय ,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,राजीव वैश्य, संजीत चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी जयशंकर भारद्वाज, विवेक मालवीय, कृष्णा केशरी,अशोक सिह, अजय तिवारी,राजेश जिंदल, नन्द लाल पाण्डेय,जय प्रकाश केशरी, जल पुरुष रमेश सिंह यादव , पूर्व नगर पंचायत प्रतिनिधि संजय बैसवार, अरविंद सोनी ,समीर माली, राहुल प्रताप सिंह ,अभिषेक सेठ के साथ समिति के सारे सदस्य उपस्थित रहे।