पी एम मोदी ने सुबह बनारसी कचौड़ी व मलइयो चखा

खबर को शेयर करे

सुबह प्राणायाम से दिन की शुरुआत की

वाराणसी। बी एल डब्लू गेस्ट हाउस में सोमवार की सुबह 5 बजे पी एम मोदी उठ गये तथा नित्यक्रिया से निवृत्त होने के बाद उन्होंने योग किया तथा गुनगुना पानी व अदरक वाली चाय पी ततपश्चात उनके कमरे में फलों की टोकरी रखवाई गयी। पी एम को नाश्ते से पूर्व नारियल पानी, बिस्किट परोसा गया। उमरहा स्वर्वेद मंदिर निकलने के पूर्व पी एम को सांभर, इडली,पोहा, मलइयो तथा बनारसी कचौड़ी व मिक्स वेज की सब्जी भी परोसी गयी। सुबह 10:05 मिनट पर पी एम का काफिला बरेका गेस्ट हाउस से हेलिपैड पर पहुँचा और वहां भाजपा के पदाधिकारियों से मिलने के बाद पी एम हेलीकॉप्टर में बैठ गए और 10:12 मिनट पर उनका विशेष हेलीकॉप्टर उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर के लिए प्रस्थान किया।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ-उत्तर प्रदेश में 4 डॉप्लर रडार लगाएगी सरकार
Shiv murti
Shiv murti