RS Shivmurti

लखनऊ: STF को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध पिस्टल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने अवैध पिस्टल निर्माण और तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बिहार के मुंगेर से विशेषज्ञ कारीगरों के जरिए अवैध हथियारों का निर्माण कर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था। गिरोह के सरगना सहित अन्य आरोपियों को मोहल्ला गुलाब नगर, बांदा से गिरफ्तार किया गया।

RS Shivmurti

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शुभम सिंह, अनुज सिंह, संजीव पौदार और प्रदीप शर्मा शामिल हैं। उनके पास से अवैध असलहा बनाने की मशीन, कई उपकरण और तैयार किए गए अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जो देश के कई राज्यों में फैला हुआ था।

एसटीएफ की इस सफलता से अवैध हथियारों की आपूर्ति और तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती थी। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े -  तालाब में डूबने से 2 बहनों की मौत
Jamuna college
Aditya