magbo system

सोनभद्र में बड़ा हादसा,श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

20 से अधिक यात्री घायल; छत्तीसगढ़ से जा रहे थे प्रयागराज
~~
वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर शुक्रवार की शाम श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। हादसा चोपन थाना अंतर्गत मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर हुआ। बस छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रही थी। इसमें 60 यात्री सवार थे।
सभी पितृपक्ष में पिंडदान के लिए प्रयागराज से वाराणसी होते हुए गया जा रहे थे। हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इसमें एक महिला सरस्वती देवी को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

खबर को शेयर करे