RS Shivmurti

हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की बच्चों के लिए अनोखी पहल: पुलिस के प्रति डर हटाने का प्रयास

खबर को शेयर करे

लखनऊ के हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने एक अनोखी पहल की है, जहां उन्होंने बच्चों के मन से पुलिस का डर हटाने का प्रयास किया। आमतौर पर घरों में माता-पिता बच्चों को पुलिस का डर दिखाकर समझाते हैं, जिससे बच्चे पुलिस का नाम सुनते ही डर जाते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने नन्हे बच्चों को हजरतगंज थाने में आमंत्रित किया और पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया।

RS Shivmurti

थाने में पहुंचे बच्चों ने न केवल पुलिस अधिकारियों से बातचीत की, बल्कि इंस्पेक्टर हजरतगंज की कुर्सी पर बैठकर पुलिस का कामकाज भी देखा। इस दौरान बच्चों के लिए विशेष रूप से मिठाइयां और टॉफी बांटी गईं, जिससे बच्चों में खुशी का माहौल बन गया। बातचीत के बाद बच्चों ने कहा कि अब उन्हें पुलिस से डर नहीं लगता, बल्कि पुलिस अंकल उन्हें अच्छे लगते हैं।

यह पहल बच्चों और समाज में पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का एक सराहनीय कदम है।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री जी के अयोध्या आगमन से धर्मनगरी में होगा 'विकास के नए युग का सूत्रपात': मुख्यमंत्री
Jamuna college
Aditya