magbo system

बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे पर दिनदहाड़े ऑटो सवार महिला की पर्स छीन कर भागे

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत हेरिटेज मेडिकल कालेज के समीप हाईवे पर बुधवार को दिनदहाड़े ऑटो सवार महिला का पर्स छीनकर बदमाश भाग निकले।प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही महिला वंदना पाठक अपने पिता प्रेम शंकर पांडेय व चचेरे भाई विपिन व चाची मुन्नी देवी संग टूरिस्ट बस से मोहन सराय चौराहे पर उतरकर अपने परिचित चालक अनिल के ऑटो में बैठकर सरेहुआ सकलडीहा चंदौली के लिए जा रही थी। जिसके दौरान भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंची ही थी कि अचानक अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती ऑटो से ही महिला का बैग छीन कर भदवर चौराहे की तरफ भाग निकले।पिता प्रेम शंकर पांडेय ने बताया कि मेरे शोर मचाने से वह और तेजी से भाग निकले बैग में 20000 रुपये के लगभग नगद एक मंगलसूत्र एक जोड़ी पायल एक चैन व पांच अंगूठी व कुछ कीमती गहने थे जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए तक थी।घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी रही।

खबर को शेयर करे