हिप्पो ने कर्मचारी पर हमला कर मौत के घाट उतारा
10 बजे के करीब हिप्पो के बाड़े में गया था काम करने
कुछ दिन पहले कानपुर चिड़ियाघर से आया था हिप्पो
5500 रु महीना की सैलरी पर काम कर रहा था सूरज
करीब 12 साल से चिड़ियाघर में कर रहा था सफाई का काम
राजू नामक कर्मी पर भी हिप्पो ने किया हमला
राजू का इलाज चिड़िया घर मे जारी
मृतक सूरज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था सूरज
मृतक के परिवार में एक बेटा एक बेटी व पत्नी है
सूरज की मौत के बाद परिवार में अब नही बचा कोई कमाने वाला
सिविल अस्पताल में चिड़ियाघर के कर्मी हो रहे एकत्रित
चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा सिविल अस्पताल पहुंची।