RS Shivmurti

लखनऊ के चिड़ियाघर सूरज नामक कर्मचारी की चिड़ियाघर मे मौत

खबर को शेयर करे

हिप्पो ने कर्मचारी पर हमला कर मौत के घाट उतारा

RS Shivmurti

10 बजे के करीब हिप्पो के बाड़े में गया था काम करने

कुछ दिन पहले कानपुर चिड़ियाघर से आया था हिप्पो

5500 रु महीना की सैलरी पर काम कर रहा था सूरज

करीब 12 साल से चिड़ियाघर में कर रहा था सफाई का काम

राजू नामक कर्मी पर भी हिप्पो ने किया हमला

राजू का इलाज चिड़िया घर मे जारी

मृतक सूरज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

कंपवेल रोड बरौरा थाना ठाकुरगंज का निवासी था सूरज

मृतक के परिवार में एक बेटा एक बेटी व पत्नी है

सूरज की मौत के बाद परिवार में अब नही बचा कोई कमाने वाला

सिविल अस्पताल में चिड़ियाघर के कर्मी हो रहे एकत्रित

चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा सिविल अस्पताल पहुंची।

इसे भी पढ़े -  कैण्ट थाना क्षेत्र के सुअरबड़वा इलाके में वरूणा नदी के समीप स्थित खंडहर नुमा मकान से एक अज्ञात शव मिला
Jamuna college
Aditya