RS Shivmurti

गंगा नदी के किनारे बसे गांवों का नायब तहसीलदार और धीना पुलिस ने किया दौरा, ग्रामीणों को दी सुरक्षा की सलाह

खबर को शेयर करे

कमालपुर: मंगलवार को धीना थाना क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे बसे गांवों का दौरा किया गया। इस दौरे में सकलडीहा के नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला, राजस्व टीम, और थानाध्यक्ष रमेश यादव सहित कई अधिकारी शामिल थे। जिगना, महुजी, विरासराय और मुरलीपुर गांवों के निवासियों को बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई।

RS Shivmurti

अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी टोल नंबर पर संपर्क करें। इसके साथ ही, गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जा रही राहत योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उमाशंकर सिंह, ट्विंकल सिंह, धीरेन्द्र सिंह, रजनू श्रीवास्तव सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद थे।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूनिफाइड पेंशन योजना को दी मंजूरी: 50% सुनिश्चित पेंशन और फैमिली पेंशन का प्रावधान
Jamuna college
Aditya