RS Shivmurti

ओबरा डैम के 5 फाटक, घघरौल बांध के 12 फाटक और नगवा बांध के 9 फाटक खोले गए

खबर को शेयर करे

जिले में 25 घंटो से लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात, ओबरा डैम के 5 फाटक, घघरौल बांध के 12 फाटक और नगवा बांध के 9 फाटक खोले गए।

RS Shivmurti

– सोनभद्र जिले में बीते लगभग 25 घंटो से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश व तेज हवाओं ने जिले में भारी तबाही मचाई है जहां एक तरफ घोरवाल कोतवाली क्षेत्र में कच्चा मकान गिरने से चार लोग घायल हो गए। वही जिले के लगभग हिस्सों में सैकड़ो पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गया और हाई बोल्टेज तार पर पेड़ गिरने से ज्यादातर इलाकों में15 से 20 घण्टे से बिजली प्रभावित हो गया है। घधरौल बांध के पूरे 12 फाटक खोले गए, ओबरा डैम के 5 फाटक तो नगवा बांध के 9 फाटक खोले गए हैं। सभी नदी नाले तालाब उफान पर है जिले के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है। वही भारी बारिश से किसानो के फसल को भी नुकसान हुआ है मक्का और दलहन की खेती को भारी तबाही का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि वही कई वर्षो बाद घधरौल बांध में पानी का अत्यधिक मात्रा होने पर पूरे 12 फाटक खोल दिए गए। जिसका नजारा देखने के लिए पर्यटक भीगते हुए सेल्फी और फोटो खिंचवाते नज़र आ रहे हैं। ओबरा डैम के 5 फाटक खोले गए हैं जिसका पानी तेजी से सोन नदी में छोड़ा जा रहा है। सोन नदी भी उफान पर है।

राबर्ट्सगंज नगर क्षेत्र में जल भराव से लोग घरों में कैद हो गए उरमौरा से फ्लाई ओवर तक भारी जलभराव से लोग फंस गए गाडियां जहां तहां खड़ी हो गई। राबर्ट्सगंज नगर पालिका की भी बरसात के पूर्व हुई तैयारी की पोल खुल गई। इसके अलावा मुख्य मार्ग से कई गांव का संपर्क पूरी तरीके से टूट चुका है और कई जगह स्कूल के ऊपर से पानी जाने लगा है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री जी के हाथों धर्मनगरी अयोध्या को मिलेगा हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार

शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया कोल माइंस जाने वाले रास्ते पर जलभराव से स्कार्पियो गाड़ी तैरती हुई नज़र आई है। ज्यादा जलभराव से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। लोग कई कई घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। जबकि ओबरा, दुद्धी, बिजपुर, विंढामगंज क्षेत्रों में भारी बारिश से जल भराव हो गया है।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya