RS Shivmurti

वाराणसी में बारावफात जुलूस में इस्लामिक झंडा हाईटेंशन तार से टकराया, 6 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर ,बारावफात के जुलूस में जुटी थी हजारों की भीड़

खबर को शेयर करे
  • सोनाली पटवा.वाराणसी में सोमवार को बारावफात के जुलूस के वक्त बड़ा हादसा हो गया। जुलूस वापस जा रहा था, तभी रेलवे क्रासिंग के पास पिकअप में लोहे की रॉड लगी थी, जिसमें इस्लामिक झंडा लगा था। वो हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गया।

तेजी से स्पार्किंग हुई, पिकअप में बैठे 6 लोग करंट की चपेट में आ गए। इस वजह से लोगों में भगदड़ मच गई। राहगीर औ पुलिस मौके पहुंची। सभी को लेकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 5 लोग खतरे से बाहर हैं, जबकि 1 की हालत नाजुक है।

RS Shivmurti

सरैया हाजी कटरा निकला था जुलूस

सरैया हाजी कटरा से ईद मिलादुन्नवी का जलूस उठा था, जिसमें अकीदतमंद पैदल और वाहनों में सवार थे। सरैया से जूलूस बड़ी बाजार गया था, वहां से लौटते समय जुलूस नक्खीघाट क्रासिंग पहुंचा था।

जुलूस के आगे पिकअप पर कई युवक झंडा लेकर सलमान खां बैठा था, झंडे में स्टील की रॉड में लगा था। सलमान के साथ उसके 8 से 10 दोस्त भी सवार थे। क्रासिंग पर पहुंचते ही झंडा रेलवे की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। तार टच होते ही तेज झटका लगा। छह लोग नीचे जा गिरे।

सलमान सबसे ज्यादा झुलसा और उसके साथ अन्य भी झुलस गए। जैतपुरा निवासी सलमान 45%, जमील निवासी बाट भैरव 10%, मनू निवासी कोनिया 7%, राजा निवासी सरैया 5%, इम्तियाज निवासी कोनिया 15% और शाहिद निवासी सरैया 67% झुलसा है। हालांकि रेलवे अधिकारी का कहना है कि झंडा लाइन में टच नहीं हुआ है, अगर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इसे भी पढ़े -  आगरा में होली के हुड़दंग में युवक की मौत
Jamuna college
Aditya