RS Shivmurti

बीएलडब्लु से मोबाइल चोरी

खबर को शेयर करे

वाराणसी।मडुवाडीह थाने के सामने रहने वाले फल विक्रेता आकाश सोनकर का मोबाइल रविवार की दोपहर उस वक्त चोरी हो गया जब उसने मोबाइल थाने से 50 मीटर दूर अपने फल की दुकान के बगल में चार्जिंग में लगाया था।वहीं दूसरी तरफ कंचनपुर मडुवाडीह निवासी टोटो चालक सलटू राम का मोबाइल बीएलडब्लु से भिखारीपुर जाते वक्त पॉकेट से ऑटो में बैठे यात्री ही निकाल कर फरार हो गया।पिता सलटू के साथ पहुँची बेटी ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सहभागिता
Jamuna college
Aditya