मराठा सेवा संघ और किसान संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर 19 से 21 फरवरी 2025 तक वाराणसी के बैरवन में तीन दिवसीय छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के दौरान छत्रपति शिवाजी की गौरवगाथा और किसानों के योगदान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर एक राष्ट्रीय किसान मेला भी लगेगा, जिसमें विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि और शिवाजी महाराज के अनुयायी शामिल होंगे। मेले में किसानों के सम्मान और उनके उत्थान के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा, साथ ही कृषि क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर गंभीर चिंतन और मंथन होगा।
आज, 14 सितंबर 2024 को बैरवन में मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश काकड़े, महामंत्री चन्द्रशेखर सिखरे, शम्भाजी सेवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगाधर पनवरे, और छत्रपति शिवाजी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुशवंत सिंह पवार का भव्य स्वागत किया गया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी में होने वाले इस समारोह में देशभर के किसान और शिवाजी महाराज के अनुयायी भाग लेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कृष्ण प्रसाद पटेल ने की, संचालन किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने दिया। प्रमुख वक्ताओं में अविनाश काकड़े, चन्द्रशेखर सिखरे, गंगाधर पनवरे, और खुशवंत सिंह पवार ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस बैठक में प्रेम शाह, विजय नारायण वर्मा, मेवा पटेल, उदय प्रताप पटेल, विजय गुप्ता, रमेश पटेल, हनुमान पटेल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।