RS Shivmurti

प्रतापगढ़ के साहबगंज में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश महोत्सव

खबर को शेयर करे

प्रतापगढ़ जिले के साहबगंज पुरानी बाजार में गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस महोत्सव में स्थानीय व्यापारी और ग्रामवासी तन, मन, और धन से शामिल होकर उत्सव का आनंद ले रहे हैं। प्रतिदिन आयोजित हो रही आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

RS Shivmurti

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य काशी सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला मंत्री नरेंद्र भूषण शुक्ला, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अजय कुमार द्विवेदी, और शाह प्रमुख जितेंद्र जैसे प्रमुख लोग सम्मिलित हुए। इसके अलावा, ग्राम प्रधान संतोष, पूर्व प्रधान रामचंद्र मोदनवाल, और मुख्य कार्यकर्ता सतीश केसरवानी, विपत केसरवानी, मेवा लाल केसरवानी, विकास केसरवानी सहित ग्रामवासियों का भी महोत्सव के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

ग्रामवासियों और व्यापारियों के सहयोग से यह महोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।

इसे भी पढ़े -  गुजरात के महिसागर में थाने में 2 लाख की शराब-पंखे चोरी, ASI समेत 5 गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya