वाराणसी के मंडुवाडीह निवासी शुभम यादव, जो एफसीआई गोदाम में ट्रक ड्राइवर हैं, को गुरुवार को एक अप्रत्याशित परेशानी का सामना करना पड़ा। शुभम ने अपने दोस्त सुभाष सोनकर को पावर हाउस के पास जाने के लिए अपनी बाइक दी थी। सुभाष ने शुभम से बाइक मांगी और वादा किया कि वह जल्दी लौट आएगा, लेकिन बाइक वापस नहीं आई। शुभम ने काफी इंतजार किया और जब उसे बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, तो उसे शक हुआ कि उसकी बाइक गुम हो गई है।
काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला, तो शुभम ने मंडुवाडीह थाने में अपनी बाइक के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। बाइक की गुमशुदगी के बाद शुभम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और बाइक की तलाश जारी है।