दिनांक 12 सितंबर 2024 को अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, डॉ. एस चन्नप्पा द्वारा वाराणसी शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चौकाघाट, लहुराबीर, मलदहिया, मंडुवाडीह, रथयात्रा और गिरजाघर चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने देखा कि अतिक्रमण के कारण यातायात में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने संबंधित क्षेत्रों से अतिक्रमण को तत्काल हटाने और यातायात के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो सके और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों पर यातायात को सुचारू रखना और अतिक्रमण को हटाकर सुरक्षित व सुगम यात्रा सुनिश्चित करना था।