बिजली विभाग के एमडी समेत आलाधिकारियों के फटकार के बाद सोमवार से तार बदलने का काम हुवा शुरू
रविवार को महेशपुर निवासी स्कूटी सवार राजेन्द्र विश्वकर्मा के ऊपर टूटकर गिर गया था मेन फेस का तार
वाराणसी।महेशपुर-भिटारी मार्ग पर जर्जर बिजली के तारों के टूटकर गिरने का खतरा अब नहीं रहेगा। यहां की समस्या प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सोमवार से आखिरकार विद्युत विभाग ने तारों को बदलने का काम शुरू कर दिया है।जल्द ही इस रोड से जुड़े सभी क्षेत्रों में नए सुरक्षित तार लग जाएंगे।ज्ञात हो कि महेशपुर-भिटारी शॉर्टकट मार्ग के लोग पिछले कई वर्षो से जर्जर तारों के टूटकर गिरने की समस्या का सामना कर रहे थे। तार टूटने की घटनाओं से लोगों में हमेशा मौत की दहशत बनी रहती थी।रविवार को स्कूटी सवार लकड़ी के काम के ठेकेदार राजेन्द्र विश्वकर्मा के ऊपर टूट कर बिजली के मेन फेस का तार गिर गया था।गनीमत रही कि तार उनके हेलमेट से टकराकर स्कूटी के सीट पर गिर गया था और स्कूटी में आग लग गई थी। स्कूटी सवार राजेन्द्र की जान किसी प्रकार बची थी। घटना के बाद से ही लोगों में जबरदस्त आक्रोश था। क्षेत्रीय लोगों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि यदि समस्या का समाधान एक दो दिन में नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग बिजली विभाग के कार्यालय में घुसकर बिजली विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाएंगे।सोमवार को खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग के एमडी समेत आला अधिकारियों ने कड़ी फटकार लगाते हुए टीम को घटनास्थल पर भेजा।सोमवार को चाँदपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय से जुड़ी टीम इस मार्ग पर सुबह से देर शाम तक जर्जर तारों को बदलने का काम करती रही।