magbo system

5 वर्षीय मासूम की पैर फिसलने से नदी में डूबने से हुई मौत।

सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ीसेमर के करवाटोला में नदी किनारे बने छठ घाट पर अपनी चचेरी बहन के साथ टहल रही निशा 5 उम्र वर्ष पुत्री राम प्रताप पासवान निवासी मुड़ीसेमर की पैर फिसलने से मौत हो गया। स्थानीय लोगों ने मासूम को नदी से निकालकर दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

वही मृतक मासूम के नाना नंदू प्रसाद ने बताया कि मेरी नतनी निशा उम्र 5 वर्ष अपने चचेरी बहन के साथ घूमने घूमते छठ घाट पर चली गई और अचानक पैर फिसल गया और वह नदी के पानी में डूबने लगी। जिससे उसकी चचेरी बहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचे और किसी तरीके से निशा को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां सीएचसी दुद्धी के डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है। मेरा दामाद राजमिस्त्री का काम करता है और किसी तरीके से मजदूरी करके परिवारजनों का जीवन यापन करता है।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

खबर को शेयर करे