श्री काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक में 07-09-2024 को ‘सुबह-ए-बनारस’ और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा विशेष प्रस्तुति ‘आदि-अष्टकम’ का आयोजन हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के बाद, मॉस्को में भारतीय दूतावास की पूर्व सांस्कृतिक निदेशक डॉ. उषा आर.के. के निर्देशन में बैंगलोर से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इसमें सुश्री कीर्थना रवि, श्री मिथुन श्याम, सुश्री अरुंधती पटवर्धन, सुश्री सयानी चक्रवर्ती, और सुश्री श्रेयसी गोपीनाथ ने भरतनाट्यम के माध्यम से आदि शंकराचार्य के पांच प्रमुख अष्टकमों को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी जी, मंदिर न्यास के सदस्य, श्रद्धालु, और अधिकारीगण उपस्थित थे। भरतनाट्यम, दक्षिण भारतीय नृत्य कला है, और ‘आदि अष्टकम’ आदि शंकराचार्य के अष्टकमों पर आधारित है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास भविष्य में भी संस्कृति के उत्थान हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगा और धाम में सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु निरंतर कार्यरत रहेगा।