सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए। बाबा की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक हुए और भरे मंच से बाबा के चमत्कार को नमस्कार भी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली के रामगढ़ में आयोजित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अघोराचार्य का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मंच से संत परंपरा व बाबा कीनाराम के जीवन आदर्शों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मेरा कार्यक्रम कहीं और लगा था, लेकिन बाबा की कृपा ऐसी है कि भटकते हुए चंदौली पहुंच गया।
ब्यूरो चीफ गणपत राय