चंदौली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, गला साड़ी से कसा, हत्या की आशंका

Shiv murti

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हृदयपुर नया ब्रिज के पास बुधवार शाम एक 38 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान मवई खुर्द निवासी सीमा यादव के रूप में हुई, जो पीडीडीयू नगर के लाट नंबर एक में साफ-सफाई का काम करती थी। महिला का गला उसी की साड़ी से कसा हुआ पाया गया, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सीमा यादव, जो पिछले 15 वर्षों से पति से अलग होकर मायके में दो बच्चों के साथ रह रही थी, गुरुवार को गांव के पास निर्माणाधीन डीएफसीसी रेलवे लाइन के गड्ढे में पानी में उतराई हुई मिली। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एसपी आदित्य लांग्हे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण का खुलासा होने की बात कही। हालांकि स्थानीय लोगों में हत्या की आशंका गहराई हुई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti