RS Shivmurti

पुलिया के निचे जमा पानी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, बगल में शराब की दुकान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र – वैनी रायपुर थाना क्षेत्र के रावर्टसगंज खलियारी मार्ग पर वैनी बाजार में चनोखर पुलिया के पास देशी, अंग्रेजी और बियर कि दुकान के बगल में हि पुलिया है, जिसके निचे पानी भरा हुआ है उसी पानी में मंगलवार को भोर में शव देखने से सनसनी मच गई देखते देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई । सुचना पर पहुंचे रायपुर थाना प्रभारी ने शव को देख बाहर निकालवाया जहां शव कि शिनाख्त नहीं हो पा रही है शव एक युवक का था जिसकी उम्र करीब 34से 36 वर्ष के करीब है पैंट शर्ट पहना हुआ था उसके जेब में बाईक कि चाभी मीली है शव कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है

RS Shivmurti

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  रेलवे ने गन्दगी फैलाने वालों को खदेड़ा
Jamuna college
Aditya