श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी मीरजापुर व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की उपस्थिति में स्कूली बच्चों व कलाकारों द्वारा पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ किया गया भजन-कीर्तन का कार्यक्रम –
दिनांकः26.08.2024 की संध्या में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर0पी0 सिंह”, जिलाधिकारी मीरजापुर ‘प्रियंका निरंजन’ व *पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” की उपस्थिति में पुलिस लाइन मीरजापुर में स्कूली बच्चों व कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात पुलिस लाइन परिसर मे स्थित मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया तथा समस्त जनपदवासियों/पुलिसकर्मियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गयी।