RS Shivmurti

R.S.Shivmurti Public School में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

खबर को शेयर करे

रोहनिया स्थित आरएस शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों के द्वारा किए गए इस विशेष कार्यक्रम में नृत्य, गायन और क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

RS Shivmurti

कार्यक्रम में निहारिका सिंह, नित्यांगी शर्मा, श्रेया जायसवाल, अयांश सिंह, कन्हा, अनय मोदनवाल, ओम सिंह और उज्जवल त्रिपाठी जैसे कई छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की इस अद्भुत प्रस्तुति ने वहां उपस्थित सभी शिक्षकों और अभिभावकों का दिल जीत लिया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस विशेष अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार तिवारी और समन्वयक श्रीमती अंजली जायसवाल ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा, विद्यालय के शिक्षकगण जिनमें अनुराधा सिंह, आकांक्षा मिश्रा, साधना वर्मा, ज्योति श्रीवास्तव, रौनक जहां, संध्या पटेल, रीता पाल, आनंद पांडे, सर्वेश तिवारी, गुड़िया सिंह, रीना चौधरी और प्रियम त्रिपाठी शामिल थे, सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान, बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में बच्चों की प्रतिभा देखकर शिक्षकों और अभिभावकों ने उनकी सराहना की।

आर एस शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का यह पर्व भव्य और उल्लासपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़े -  गंगा में ट्रैफिक जाम, अब आसानी से नहीं मिलेगा नाव लाइसेंस
Jamuna college
Aditya