RS Shivmurti

रेपिस्ट विधायक को सजा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रेपिस्ट BJP विधायक को 25 साल की सजा:
10 लाख का जुर्माना, नाबालिग लड़की के साथ की थी दरिंदगी; विधायकी जाएगी
~~
सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से BJP विधायक रामदुलार गोंड को नाबालिग से रेप केस में 25 साल की सजा सुनाई है। साथ ही, कोर्ट ने 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अब उसकी विधायकी भी जाना तय हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में विधायक को कोर्ट लाया गया था।
विधायक ने बच्चों की पढ़ाई का हवाला देकर कोर्ट से कम सजा की अपील की। 9 साल पुराने नाबालिग से रेप के मामले में MP/MLA कोर्ट ने विधायक को नाबालिग से रेप का दोषी करार दिया था।
कोर्ट ने विधायक को पॉक्सो, 376 और 201 धारा के तहत दोषी माना है। इसमें विधायक को कम से कम 7 साल और अधिकतम उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। अगर कोर्ट दो साल से ज्यादा की सजा सुनाती है तो उनकी विधायकी चली जाएगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गोरखपुर से चौंकाने वाली खबर,सीएम के नाम का फर्जी पत्र भेजकर बुलंदशहर की महिला से फर्जीवाड़ा, नारी शक्ति विशेष पदाधिकारी पद की पीठ में शपथ के नाम पर बुलाया, जनता दर्शन में सीएम से शिकायत के बाद जालसाजी का केस दर्ज*
Jamuna college
Aditya