RS Shivmurti

यूपी पुलिस सीधी भर्ती: वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था

खबर को शेयर करे

वाराणसी (शिवम तिवारी विक्कू): यूपी पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर आज वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर पूरे शहर में पुलिस ने सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

RS Shivmurti

शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए थानों के इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज स्वयं मौजूद रहे। रेलवे ओवरब्रिज पर बीएलडब्लू चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी अपनी टीम के साथ ट्रैफिक संभालते नजर आए। परीक्षा केंद्रों के आसपास विशेष ध्यान दिया गया, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सुरक्षा के लिहाज से वाराणसी में ट्रैफिक का प्रबंधन बेहद सटीक रहा, जिससे शहर में जाम की स्थिति नहीं बनी और आवागमन भी सुचारू रूप से चलता रहा। पुलिस द्वारा इस प्रकार की तैयारी से यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

इसे भी पढ़े -  आशापुर चौराहे पर धरना दूसरे दिन भी जारी, शांति का संदेश देने पर जोर
Jamuna college
Aditya