पटियाला में बीच सड़क पलटी कार; 4.2 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे ठंडा~~~~~
पंजाब में शुक्रवार दिन की शुरुआत घनी धुंध के साथ हुई है। इस धुंध के बीच पटियाला के धरेरी जट्टन टोल प्लाजा पर ट्रक समेत 3 गाड़ियां टकरा गईं। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी पूरे पंजाब में धुंध का अलर्ट जारी किया है और लोगों को वाहन ध्यानपूर्वक चलाने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में मौसम में ठंडक बड़ी है। बीते दिन से राज्य का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री कम दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में भी धुंध बढ़ने के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के सुबह मिले आंकड़ों के अनुसार आज बठिंडा राज्य में सबसे ठंडा शहर है। यहां का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते दिन से 1.8 और सामान्य से 1.2 डिग्री कम है।