RS Shivmurti

सर्प के डसने से कक्षा 10 की छात्रा हुई अचेत, कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती

खबर को शेयर करे

लोहता।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी अंतर्गत छितौनी गांव स्थित राजभर बस्ती में बुधवार की रात लगभग 8 बजे घर से निकल कर बाहर जाते समय सर्प के डसने से खुशी राजभर उम्र लगभग 15 वर्ष नामक कक्षा 10 की छात्रा अचेत हो गई। जिसको परिवार वालों ने तत्काल इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छेदी राजभर की पुत्री खुशी राजभर अपने घर से निकल कर बाहर किसी काम के लिए जा रही थी उसी दौरान उसके पैर में सर्प डस लिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  काशी से पशुपतिनाथ के संबंध को जोड़ने के लिए काठमांडू तक की एयरलाइंस सुविधा शुरू
Jamuna college
Aditya