आरपीएफ ने पकड़ा टोटी चोर

खबर को शेयर करे


वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को एक व्यक्ति को वशिंग पिट लाइन संख्या 02 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12559/60 के कोच संख्या B-7 से सफेद रंग की बोरी के साथ उतरते हुए देखा। वह व्यक्ति वाराणसी की तरफ तेजी से भागने लगा।
रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। बोरी की तलाशी लेने पर ट्रेन के बाथरूम में लगने वाले 09 अदद लिफ्ट कॉक मिले।
पूछताछ में उसने अपना नाम मासूम पुत्र स्व. मोजैबुर रहमान निवासी ग्राम-कैरोला, थाना-बसैठी, जिला-अररिया, बिहार, उम्र 42 वर्ष बताया।

इसे भी पढ़े -  नकली पिस्तौल हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार