RS Shivmurti

कोटवां में जला ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

खबर को शेयर करे

लोहता: कोटवा गांव में लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर कल सोमवार को दोपहर बाद पहले जल गया, जिसे अभी तक न तो ठीक किया गया और नहीं बदला जा सका। इससे ग्रामीणों को इस गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। दिन ढलते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। बिजली चालित उपकरण शोभा की वस्तु बन गए हैं। कोटवा गांव के प्रधान रिजवान ने बताया कि शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ट्रांसफार्मर को बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश गहराने लगा है। कोटवा डिहवा नई बस्ती गांव में लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते कल दोपहर बाद अचानक तेज आवाज के साथ जल गया। इससे आधे गांव की आपूर्ति बाधित हो गई। और विद्युत से जुड़े कारोबार ठप हो गई।सबसे बुरा हाल रहा घर के महिलाएं व बच्चों का है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जल जाने की सूचना कल ही बिजली विभाग को दे दी थी। बावजूद आज मंगलवार तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। प्रधान रिजवान ने कहा कि गांव में लगा 250 केवीए के ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड हो गया है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर बार – बार जल जाता है। अत्यधिक लोड के अनुसार और अधिक ट्रांसफार्मर लगाए जाने की आवश्यकता है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी
Jamuna college
Aditya